बीजेपी की पूर्व नेता नूपुर शर्मा पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त टिप्पणी की है. सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर से कहा भड़काऊ बयान को लेकर आपको मांगनी चाहिए माफी. कोर्ट ने कहा कि नूपुर शर्मा की वजह से हुई उदयपुर की घटना हुई, क्योंकि नूपुर ने माफी मांगने में देर की. कोर्ट ने कहा कभी-कभी कुछ लोगों के दिमाग में पावर हावी हो जाती है, वे सोचते हैं कि सब कुछ वहीं है. कोर्ट ने कहा- ये लोग धार्मिक लोग नहीं हैं, देश की सुरक्षा के लिए हैं खतरा. सुप्रीम कोर्ट ने आगे कहा कि उनकी शिकायत पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, लेकिन दिल्ली पुलिस ने नूपुर शर्मा को छुआ तक नहीं. देखें नॉनस्टॉप 100.
The hearing was held on Nupur Sharma's statement in the Supreme court today. Court held Nupur Sharma responsible for the violence going on in-country. The court said that police have arrested people who said against Nupur Sharma, but they are not investigating Nupur itself. Watch Nonstop 100.