scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: Ludhiana कोर्ट ब्लास्ट के बाद पूरे शहर में 13 जनवरी तक लगी धारा 144

नॉनस्टॉप 100: Ludhiana कोर्ट ब्लास्ट के बाद पूरे शहर में 13 जनवरी तक लगी धारा 144

लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट के बाद पूरे पंजाब में हाई अलर्ट जारी हो गया है. लुधियाना में 13 जनवरी तक धारा 144 लागू कर दी गई है. धमाके की जांच के लिए मौके पर एनएसजी, फॉरेसिंक और बम एक्सपर्ट की टीम पहुंची. धमाके को लेकर सीएम चन्नी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. कल उन्होंने घायलों से अस्पताल में मुलाकात की थी. सीएम चन्नी ने वारदात के पीछे देशविरोधी तत्वों का हाथ बताया और कहा कि पंजाब को अस्थिर करने की साजिश की जा रही है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से रिपोर्ट मांगी है. धमाके के पीछे बब्बर खालसा का हाथ होने का शक जताया जा रहा है. सीएम चन्नी के मुताबिक सभी पहलुओं की जांच की जाएगी. विस्फोट मामले में UAPA के तहत FIR दर्ज हो गई है. देखें नॉनस्टॉप 100.

A high alert has been issued in Punjab after the Ludhiana court blast. Section 144 has been imposed in Ludhiana till January 13. CM Channi will hold a press conference today. Yesterday he met the injured in the hospital. He said that all aspects of the incident will be investigated. The Union Home Ministry has asked for a report from the Punjab government. Watch Nonstop 100.

Advertisement
Advertisement