scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: राजस्थान में 30 लोगों को ट्रक ने कुचला

नॉनस्टॉप 100: राजस्थान में 30 लोगों को ट्रक ने कुचला

नॉनस्टॉप 100 में बड़ी खबरों में देखिए, राजस्थान के प्रतापगढ़ में बेहद दर्दनाक हादसे में शादी समारोह में जा रहे 30 लोगों को ट्रक ने कुचल दिया. इस हादसे में 13 लोगों ने दम तोड़ दिया. वहीं, 17 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दुल्हन समेत 14 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया. लोगों के मुताबिक, बेकाबू रफ्तार इस हादसे का कारण बनी.

In a painful tragedy in Pratapgarh, Rajasthan, 13 people died and 17 people injured. Injured have been admitted to the hospital. The condition of 14 people is critical including the bride. Actually Truck runs over 30 people of a marriage party. After the accident, the truck driver fled. According to the eye witness, uncontrollable speed caused the accident.

Advertisement
Advertisement