शिमला में एक पहाड़ी पर भूस्खलन से नीचे बसे रिहायशी इलाके में अफरातफरी मच गई. इस घटना की लाइव तस्वीरें सामने आई हैं. सेब मंडी के पास बारिश के बाद ऊंची पहाड़ी का मलबा भरभरा कर नीचे आ गया. निर्माण को क्षति पहुंची है. पहाड़ी पर भूस्खलन देखकर लोगों ने वहां से फौरन हटने की अफरा तफरी दिखी. मलबा देर तक नीचे आता रहा. देखें 100 खबरें.