scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: मोदी के समारोह से शिवसेना का बायकॉट, BJP से गहराए मतभेद

नॉनस्टॉप 100: मोदी के समारोह से शिवसेना का बायकॉट, BJP से गहराए मतभेद

नॉनस्टॉप 100 में अब तक की बड़ी खबरों में देखिए, मुंबई दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने कल्याण में मेट्रो परियोजना की नींव रखी. पुणे में भी मेट्रो योजना का शिलान्यास किया. वहीं, शिवसेना और बीजेपी के बीच मतभेद गहरे हुए. शिवसेना ने उद्धव ठाकरे को न्योता नहीं देने का आरोप लगाते हुए पीएम के समारोह से बायकॉट किया. 2019 से पहले केंद्रीय मंत्री अठावले ने फिर जनता को खाते में 15 लाख का सपना दिखाते हुए कहा कि एक साथ नहीं बल्कि धीरे धीरे लोगों को अकाउंट में आएंगे पैसे.

Prime Minister Narendra Modi will today inaugurate two new Metro projects in Mumbai and Pune but miffed with the Bharatiya Janata Party, the Shiv Sena has decided to boycott the functions. Alliance partners of the BJP in Maharashtra, Shiv Sena ministers and legislators will not attend PM Modi function in Kalyan and Pune. The Shiv Sena feels that the BJP is solely taking credit for the development works. Shiv Sena chief Uddhav Thackeray has also not been invited for the programmes.

Advertisement
Advertisement