scorecardresearch
 
Advertisement

सुशांत केस में ड्रग कनेक्शन को लेकर NCB की जांच पर कोरोना का साया

सुशांत केस में ड्रग कनेक्शन को लेकर NCB की जांच पर कोरोना का साया

सुशांत केस में ड्रग कनेक्शन को लेकर एनसीबी पूछताछ के लिए आज श्रुति मोदी दफ्तर एनसीबी पहुंची थी. लेकि‍न एनसीबी के एक अफसर के कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आते ही श्रुति मोदी को वापस लौटा द‍िया गया. आज जया साहा से भी पूछताछ होनी थी, लेक‍िन अब प्रोटोकॉल पूरा होने पर अगली कार्रवाई होगी. सुशांत केस की जांच कर रही पांच सदस्यों की एसआईटी टीम आज दिल्ली लौट रही है. एसआईटी की टीम दिल्ली में सीबीआई के सीनियर अधिकारियों से मिलेगी , और रिया की भूमिका पर चर्चा करेगी. ऐसी ही अन्य ताजा और अहम खबरों के ल‍िए देखते रहें नॉनस्टॉप 100.

Hours after Bollywood actor Sushant Singh Rajput's former manager Shruti Modi deposed before the Narcotics Control Bureau (NCB) for questioning on Wednesday, she was sent back as one of the officers tested positive for Covid-19. Shruti Modi was summoned on Tuesday by the NCB to join the probe. Besides Shruti Modi, Sushant's talent manager Jaya Saha was also summoned by the agency. For more news updates, keep watching Nonstop 100.

Advertisement
Advertisement