scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप: Nagaland में दहला देने वाली वारदात, गोलीबारी में 13 लोगों की मौत

नॉनस्टॉप: Nagaland में दहला देने वाली वारदात, गोलीबारी में 13 लोगों की मौत

नागालैंड में दहला देने वाली वारदात सामने आई है. असम राइफल्स के सर्च ऑपरेशन के दौरान गोलीबारी में 13 लोगों की मौत हो गई है. मॉम जिले में वारदात के बाद हंगामा बरपा हुआ है. मॉम जिले में एक मिनी ट्रक में 6 शव पाए गए. असम राइफल्स ने आधिकारिक बयान में घटना पर खेद व्यक्त किया है. खुफिया सूचना के बाद तिरू और मॉम जिले में सर्च अभियान चलाए जाने का हवाला दिया गया. अब इसकी उच्च स्तरीय जांच की बात कही जा रही है. फायरिंग के बाद सुरक्षाबल के खिलाफ आक्रोश दिखा जिसके बाद गांव वालों ने वाहन जला दिए. इसमें 1 जवान भी शहीद हो गया. मुख्यमंत्री नेफियू रियो ने फायरिंग में हुई 13 मौतों को संज्ञान में लेते हुए जांच के लिए SIT का गठन किया है. देखिए नॉनस्टॉप 100 का ये एपिसोड.

Twelve civilians and a soldier died in a firing incident in the Tiru village area in Nagaland's Mon district on Saturday evening. The Superintendent of Police confirmed thirteen deaths in the incident. As per reports, a group of people from the village were returning home in a pick-up mini truck when they were shot at. Watch this episode of Non-Stop 100.

Advertisement
Advertisement