scorecardresearch
 
Advertisement

Sonia Gandhi’s ED questioning: खत्म हुआ सोनिया गांधी से पूछताछ का पहला दौर, 25 जुलाई को अगली पेशी, देखें नॉनस्टॉप

Sonia Gandhi’s ED questioning: खत्म हुआ सोनिया गांधी से पूछताछ का पहला दौर, 25 जुलाई को अगली पेशी, देखें नॉनस्टॉप

Sonia Gandhi’s ED questioning: आज सोनिया गांधी की ईडी के सामने पेशी हुई. बता दें कि नेशनल हेराल्ड केस में ईडी ने सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया था. पूछताछ का पहला दौर खत्म हो चुका है और अब 25 जुलाई को दोबारा पूछताछ के लिए सोनिया गांधी को बुलाया गया है. सोनिया गांधी के साथ ईडी दफ्तर तक प्रियंका गांधी साथ आईं थी. सोनिया गांधी को ईड़ी दफ्तर में बुलाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज मार्च निकाला. दिल्ली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त प्रदर्शन किया, जिसमे वाटर कैनन का इस्तेमाल भी किया. सोनिया गांधी की सेहत को देखते हुए कुछ खास इंतजाम किए गए थे, दवाओं के साथ प्रियंका गांधी को ईडी दफ्तर में रहने की मंजूरी थी. देखें नॉनस्टॉप 100.

Congress workers protested on roads on Thursday in Delhi. This protest was against the ED and other agencies of the country. Sonia Gandhi was summoned by ED in the National Herald Case. Due to her bad health condition, Priyanka Gandhi was allowed to come with Sonia Gandhi. Watch Nonstop 100.

Advertisement
Advertisement