scorecardresearch
 
Advertisement

Tokyo Olympic पदक विजेताओं को खेल मंत्री Anurag Thakur करेंंगे सम्मानित, देखें नॉनस्टॉप 100

Tokyo Olympic पदक विजेताओं को खेल मंत्री Anurag Thakur करेंंगे सम्मानित, देखें नॉनस्टॉप 100

ओलंपिक में विजय अभियान के बाद खिलाड़ी आज स्वदेश लौटेंगे जोरदार स्वागत की तैयारी. शाम 4 बजे तक दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर उतरेंगे सभी खिलाड़ी. इसके बाद शाम साढ़े 6 बजे मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में इन खिलाड़ियों का सम्मान का कार्यक्रम होगा. इसके अलावा पुरुष हॉकी टीम समेत सातों पदक विजेताओं को खेलमंत्री अनुराग ठाकुर करेंगे सम्मानित.कार्यक्रम में फैन्स भी होंगे शामिल वहीं पानीपत में नीरज चोपड़ा के गांव में जबर्दस्त स्वागत की तैयारी. इस ओलंपिक में भारत के इकलौते गोल्ड मेडलिस्ट हैं नीरज. आजतक से गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा ने कहा कि देश की जनता को समर्थन और प्यार के लिए बहुत शुक्रिया. अन्य खबरों के लिए देखें ये वीडियो.

After the victory campaign in the Olympics, the players will return home today. All the players will land at Delhi's IGI Airport by 4 pm. After this, there will be a program of honor for these players at Major Dhyan Chand Stadium at 6.30 pm. Apart from this, Sports Minister Anurag Thakur will felicitate the seven medal winners including the men's hockey team. Watch the video for more news.

Advertisement
Advertisement