scorecardresearch
 
Advertisement

Sri Lanka News: श्रीलंका में कीमतों चीजों को देखकर हैरत में पड़ी महंगाई से त्रस्त जनता, देखें नॉनस्टॉप

Sri Lanka News: श्रीलंका में कीमतों चीजों को देखकर हैरत में पड़ी महंगाई से त्रस्त जनता, देखें नॉनस्टॉप

Sri Lanka News: श्रीलंका के राष्ट्रपति भवन में जनता के कब्जे के बाद मेले जैसे माहौल देखा गया जहां प्रदर्सनकारी मौजृमस्ती करते नजर आए. राष्ट्रपति भवन की एक झलक लेने के लिए लगातार लोग वहां पहुंच रहे हैं. बेरोकटोक राष्ट्रपति भवन के हर हिस्से तक आम लोगों की पहुंच देखी जा रही है. नायाब और कीमतों चीजों को देखकर महंगाई से त्रस्त जनता हैरत में पड़ गई. वहीं, रविवार को कोलंबो में राष्ट्रपति भवन के बेडरूम से एक हैरतअंगेज वीडियो आया है. वहां कब्जे के बाद लोग राष्ट्रपति के बिस्तर पर उठापटक और कुश्ती करते दिखे. राष्ट्रपति भवन के जिम में भी आम जनता ने अपना हाथ आजमाया, सुबह-सुबह वहां कई लोग कसरत करते नजर आए. देखें नॉनस्टॉप 100 का ये एपिसोड.

The violent protesters who barged into Sri Lankan President Gotabaya Rajapaksa's residence in Colombo are still present in the Rashtrapati Bhavan. Thousands of protesters were seen raiding the president's kitchen, eating food, and drinking in the house, cooling off in the swimming pool have emerged. Several videos have come out from Sri Lanka where people are seen enjoying. Watch this episode of Nonstop 100.

Advertisement
Advertisement