सुप्रीम कोर्ट ने महत्वाकांक्षी सेंट्र विस्टा प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है. केंद्र के अधिकारों के प्रयोग को कोर्ट ने जायज ठहराया है. मास्टर प्लान में लैंड यूज चेंज करने पर भी मुहर लगाई, साथ ही नोटिफिकेशन को भी सही ठहराया है. इस प्रोजेक्ट के तहत स्मॉग टॉवर जरूर लगाए जाएंगे, सुप्रीम कोर्ट ने यह भी आदेश दिया है. बिल्डिंग निर्माण में पर्यावरण के अनुकूल सामग्री इस्तेमाल की जाएगी. प्रोजेक्ट मंजूर होने पर शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने खुशी जताई और कहा कि सरकार हमेशा पर्यावरण मुद्दों पर संवेदनसील है. पीएम मोदी ने कहा कि 2014 के बाद 47 लाख नए घरों तक पाइपलाइन पहुंची है. देश में 72 लाख घरों में पाइपलाइन से गैस की आपूर्ति हो रही है. वहीं 8 घंटे तक रॉबर्ट वाड्रा से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पूछताछ की है. देखें नॉनस्टॉप 100, चित्रा त्रिपाठी के साथ.
Supreme Court has given its approval to the Central Vista project at the heart of Delhi. Supreme Court has approved the paperwork of the Central Vista project. Watch Nonstop 100.