scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र की सियासी लड़ाई में अदालत की एंट्री, शिंदे गुट की अर्जी पर 'सुप्रीम' सुनवाई

Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र की सियासी लड़ाई में अदालत की एंट्री, शिंदे गुट की अर्जी पर 'सुप्रीम' सुनवाई

Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र की सियासी लड़ाई आज सुप्रीम कोर्ट तक आ गई है. शिंदे कैंप की अर्जी पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट में दो अर्जी दाखिल की गई है. एक अर्जी एकनाथ शिंदे ने और दूसरी अर्जी भरत गोगावले और पंद्रह अन्य विधायकों ने. अर्जी में डिप्टी स्पीकर के नोटिस को चुनौती दी गई है. नोटिस बागियों की सदस्यता छीनने को लेकर दी गई है. साथ ही अर्जी में विधायक दल के नेता के रूप में अजय चौधरी की नियुक्ति पर भी सवाल उठाए गए हैं. विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी और परिवार की सुरक्षा की मांग की है. देखें वीडियो.

Maharashtra Political Crisis: The deputy speaker issued notices to 16 MLAs of the rebel faction to initiate action of disqualification against them and asked them to respond by June 27. The Shinde camp moved to the SC seeking a stay on notice. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement