उन्नाव रेप केस में सुप्रीम कोर्ट सख्त. यूपी सरकार से हादसे पर मांगी स्टेटस रिपोर्ट. पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट भी मांगी. कल होगी सुनवाई. उन्नाव रेप केस में खुलासा, जनवरी में पीड़िता की मां ने सुप्रीम कोर्ट से केस को लखनऊ से दिल्ली ट्रांसफर करने की मांग की थी. पीड़िता की मां की अर्जी पर यूपी सरकार, CBI और आरोपी को नोटिस भेजने का था आदेश, लेकिन नहीं भेजा गया था नोटिस. अब उस अर्जी पर होगी सुनवाई.
Supreme Court Chief Justice Ranjan Gogoi on Wednesday took suo moto cognisance of a letter written by the family of the Unnao rape victim alleging threats from Uttar Pradesh MLA Kuldip Sengar's men. The court will hear the case on Thursday. The court also summoned for the medical report of the victim.