NCB की टीम ने रिया के घर पर आज सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर छापा मारा है. NCB ने रिया के घर पर ड्रग्स से जुड़े सभी कनेक्शन और दस्तावेज खंगाले. शोविक-रिया की ड्रग्स चैट सामने आने के बाद रेड का एक्शन लिया गया. रेड के बाद NCB की टीम शोविक को हिरासत में ले सकती है. रिया के घर 8 लोगों की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया. रिया के घर पर मोबाइल, हार्ड डिस्क और लैपटॉप खंगाले गए. एनसीबी ने रिया की कार की भी तलाशी ली है. सूत्र के मुताबिक, चक्रवर्ती परिवार जांच टीम के साथ पूरी तरह से सहयोग कर रहा है. अभी तक जांच में कुछ भी बड़ा नहीं मिला है. देखिए नॉनस्टॉप 100.
The Narcotics Control Bureau (NCB) has taken Showik and house manager of Sushant, Samuel Miranda for questioning, after raiding their houses on Friday morning. A five-member team of NCB visited house of Rhea on Friday morning at 6:30 AM. The raid was conducted a day after the Mumbai court sent alleged drug peddler Zaid Vilatra to seven-day custody of the NCB. In the search operation, NCB has seized laptops, hard drives and a few other digital pieces of evidence. Watch NonStop 100.