सुशांत केस में ड्रग एंगल पर जांच ने पकड़ी रफ्तार, जया साहा को ED ने भेजा समन. ED ने CBI को दी है नशीली दवाओं के साथ रिया के ड्रग्स कनेक्शन की जानकारी. सुशांत केस में आज फिर सिद्धार्थ-नीरज से DRDO गेस्ट हाउस में पूछताछ,दोनों DRDO गेस्ट हाउस में मौजूद . नीरज सिद्धार्थ समेत आज चार लोगों से सीबीआई कर रही पूछताछ. बांद्रा पुलिस के जांच अधिकारी इंस्पेक्टर भूषण बेलनेकर और सब- इंस्पेक्टर जगताप को सीबीआई ने पूछताछ के लिए किया था तलब लेकिन बेलनेकर का हो रहा है कोरोना का इलाज.सब- इंस्पेक्टर जगताप को बेलनेकर के संपर्क में रहने की वजह से किया गया है क्वारंटीन. सूत्रों के मुताबिक -रिया चक्रवर्ती को भी पूछताछ के लिए CBI जल्द भेज सकती है समन . नॉनस्टॉप 100 में देखें अन्य बड़ी खबरें.