scorecardresearch
 
Advertisement

सुशांत केस की जांच को लेकर आज फैसले का दिन

सुशांत केस की जांच को लेकर आज फैसले का दिन

सुशांत सिंह केस में जांच को लेकर आज फैसले का दिन है. रिया की अर्जी पर सुबह 11 बजे सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाएगा. रिया ने पटना में दाखिल केस को मुंबई ट्रांसफर करने की मांग की थी. एफआईआर में रिया एंड फैमली समेत 6 के नाम हैं. आज CBI जांच पर तस्वीर साफ हो जाएगी. सर्वोच्च न्यायलय इस पर फैसला ले सकता है. सुशांत के चचेरे भाई और बीजेपी विधायक नीरज सिंह ने सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि बेल्ट से गला घोंटकर सुशांत की हत्या की गई. देखें नॉनस्टॉप 100.

The Supreme Court is likely to deliver a verdict on the Sushant Singh Rajput family vs Rhea Chakraborty case today. As per sources, the verdict will be out at 11 am today. This is the fourth and presumably the final hearing in the case. Watch video for more.

Advertisement
Advertisement