विधानसभा चुनावों के नतीजे घोषित होने के बाद से राजनीतिक गलियारों में एक ही चर्चा है कि 4 राज्यों में मुख्यमंत्री कौन बनेगा. कांग्रेस के पास तेलंगाना है तो बीजेपी को राजस्थान, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ के लिए सीएम चुनना है. इसमें सबसे अधिक नजरें राजस्थान पर टिकी हुई हैं, जहां वुसंधरा राजे कई बीजेपी नेता सीएम पद के रेस में हैं. देखें नॉन-स्टॉप 100.
The Chief Minister of the 4 states is still to be announced by BJP and Congress. There is a lot of suspense over names as there are too many contenders in the race. While Congress has Telangana, BJP has to choose a CM for Rajasthan, Madhya Pradesh, and Chhattisgarh. Watch Non-Stop 100.