अफगानिस्तान छोड़ने से पहले फिर एक्शन में आया अमेरिका, काबुल में ISIS के आतंकियों पर रॉकेट से हमला. ड्रोन के जरिए की गई कार्रवाई, अमेरिकी फौज ने विस्फोटकों से भरे वाहन को बनाया निशाना. अमेरिकी सेना के मुताबिक कार्रवाई में एक आत्मघाती हमलावर ढेर, काबुल एयरपोर्ट पर हमले की फिराक में था ISIS आतंकी. काबुल एयरपोर्ट पर ISIS-खुरासान के और हमलों की आशंका, एयरपोर्ट पर अभी भी मौजूद हैं हजारों लोग. 31 अगस्त तक विदेशियों के अफगानिस्तान छोड़ने की डेडलाइन पर अड़ा तालिबान, कहा- तारीख बढ़ाना अमेरिका के लिए भी अच्छा नहीं. देखें नॉनस्टॉप 100.
America again attacked ISIS terrorists in Kabul by rocket. US army targeted a vehicle full of explosives. According to the US Army, a suicide bomber was killed in action, ISIS terrorist was planning to attack Kabul airport. Taliban adamant on the deadline for foreigners to leave Afghanistan by August 31, said - extending the date is not good for America. Watch Nonstop 100.