आज टीम इंडिया और वेस्ट इंडीज के बीच दूसरा वनडे मुकाबला खेला जाएगा. भारतीय समय के मुताबिक शाम 7 बजे से पोर्ट ऑफ स्पेन में मैच होगा. रविंद्र जडेजा चोट की वजह से इलेवन से बाहर हो गए हैं. वेस्टइंडीज से 3 वनडे की सीरीज में टीम इंडिया को 1-0 से बढ़त है. कप्तान शिखर धवन से आज फिर प्रशंसकों को बड़ी पारी की उम्मीद है, पिछले मैच में वो मैन ऑफ द मैच रहे थे. बाढ़ बारिश से जूझते गुजरात पर आज का दिन भारी है. पिछले 3 दिनों की मूसलाधार मार से अहमदाबाद पानी-पानी हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक- गुजरात के कई हिस्से में आज और कल भारी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक - अगले 3 से 4 दिनों में पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, राजस्थान, मध्य भारत और ओडिशा में भारी बारिश की आशंका है. देखें नॉनस्टॉप 100.