बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद इंडिया टुडे ग्रुप और सी वोटर के सर्वे में 43 फीसदी लोगों ने तेजस्वी यादव को बेहतर सीएम माना है, 24 फीसदी के साथ नीतीश नंबर 2 पर हैं जबकि बीजेपी नेता 19 फीसदी लोगों की पसंद हैं. अगर अभी लोकसभा चुनाव हुए तो NDA को 14 सीट मिलेंगे,जबकि महागठबंधन के 26 सीट आने की संभावना है. बिहार में आज लोकसभा चुनाव होने पर NDA को 41 फीसदी वोट मिल सकते हैं, जबकि महागठबंधन के खाते में 46 फीसदी मत जा सकते हैं. इंडिया टुडे ग्रुप और सी वोटर के सर्वे में बिहार के 44 फीसदी लोगों ने नरेंद्र मोदी को बतौर पीएम अपना पसंदीदा उम्मीदवार माना, नीतीश कुमार को 22 फीसदी और राहुल गांधी को सिर्फ 18 प्रतिशत ने अपनी पसंद माना. देखें नॉनस्टॉप 100.
According to the survey of India Today Group and C Voter, 43 percent of the people considered Tejashwi Yadav as the better CM, while Nitish is at number 2 with 24 percent. 44 percent of people in Bihar considered Narendra Modi as their favorite PM candidate. Watch Nonstop 100.