दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित जमात के मरकज से तेलंगाना लौटे 6 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है. सरकार ने लोगों से अपील की है कि दिल्ली के इस कार्यक्रम से आए लोग स्वास्थ्य विभाग को तुरंत दे जानकारी दें. दिल्ली में निजामुद्दीन इलाके के मरकज में कार्यक्रम हुआ था. वहीं तेलंगाना की रिपोर्ट के बाद प्रशासन हरकत में आया. मरकज से 3 बसों में भरकर लोगों को अस्पताल ले जाया गया. देखें वीडियो.
In Telangana, six people who had participated in a religious congregation in Nizamuddin area of Delhi were tested positive for coronavirus and have now died. Of the six, two died at the Gandhi Hospital and one each at the Apollo Hospital and Global Hospital in Hyderabad. Two others died in the Nizamabad and Gadwal districts respectively. Watch video for more details.