scorecardresearch
 
Advertisement

Top 100 News: करनाल में बब्बर खालसा के 4 आतंकी गिरफ्तार, भारी मात्रा में बारूद के कंटेनर जब्त

Top 100 News: करनाल में बब्बर खालसा के 4 आतंकी गिरफ्तार, भारी मात्रा में बारूद के कंटेनर जब्त

हरियाणा के करनाल में आतंकवादियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया. हरियाणा पुलिस ने बब्बर खालसा के 4 आतंकवादी गिरफ्तार किए. हरियाणा पुलिस ने आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में गोलियां बरामद की, साथ ही गोला-बारूद के कंटेनर भी जब्त किए. बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा. वहीं आतंकियों के पास से 3 IED विस्फोटक भी बरामद किए गए. खबरों के मुताबिक पुलिस को इनोवा कार में विस्फोटक की आशंका थी, रोबोट से जांच की जाने पर सच का पता चला. बताया जा रहा है कि आतंकी महाराष्ट्र के नांदेड़ से हरियाणा की ओर जा रहे थे, जिन्हें बसताड़ा टोल के पास से गिरफ्तार किया गया. देखें 100 बड़ी खबरें

Haryana Police arrested 4 terrorists of Babbar Khalsa. The Haryana Police recovered a huge quantity of bullets from the terrorists, as well as confiscated ammunition containers. The bomb disposal squad reached the spot. At the same time, 3 IED explosives were also recovered from the terrorists.

Advertisement
Advertisement