scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप: बारामूला में ग्रेनेड हमले में 2 सीआरपीएफ जवान, 4 नागरिक जख्मी

नॉनस्टॉप: बारामूला में ग्रेनेड हमले में 2 सीआरपीएफ जवान, 4 नागरिक जख्मी

बुधवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड हमला किया गया. इस हमले में 2 सीआरपीएफ जवान और 4 नागरिक जख्मी हो गए. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है और प्राथमिक इलाज चल रहा है. सुरक्षा बलों पर फेंके गए थे ग्रेनेड, सड़क पर हुआ धमाका. पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. अमृतसर में भारत पाक सरहद पर दिखा ड्रोन, बीएसएफ की फायरिंग के बाद वापिस पाकिस्तान की तरफ गया ड्रोन. जम्मू कश्मीर के हालात पर गृह मंत्रालय में बैठक, NIA, CRPF और BSF के डीजी मौजूद. देखें वीडियो.

Two CRPF personnel and four civilians were injured in a grenade attack by terrorists in the Baramulla district of Jammu and Kashmir on Wednesday. Terrorists hurled a grenade near Palhallan Chowk in the Pattan area. All of them have been shifted to a nearby hospital for treatment. Meanwhile the whole area has been cordoned off to nab the attackers. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement