कॉमनवेल्थ गेम्स में कुश्ती में भारत को 3 गोल्ड मेडल, दीपक पुनिया और बजरंग पुनिया ने लगाया सोने वाला दांव. पुरुषों की फ्रीस्टाइल 65 किलो वर्ग के फाइनल में बजरंग पूनिया की जीत, कनाडा के एल. मैकलीन को 9-2 से दी मात. दीपक पुनिया ने फ्री स्टाइल कुश्ती में पाकिस्तान के मुहम्मद इनाम को हराया, 86 किलोवर्ग का था मुकाबला. 62 किलो वर्ग में साक्षी मलिक ने भी साधा गोल्ड पर निशाना, कनाडा की रेसलर को हराकर जीता गोल्ड मेडल, अपना पहला कॉमनवेल्थ गेम्स खेल रहीं अंशु मलिक की भी बड़ी कामयाबी, 57 किलो वर्ग में भारत को दिलाया सिल्वर मेडल. देखें नॉनस्टॉप 100.
It was another successful day for India at the Commonwealth Games 2022. The Indian wrestlers were in prime form as Bajrang Punia, Sakshi Malik and Deepak Punia secured gold medals.