scorecardresearch
 
Advertisement

Neeraj Chopra ने स्वर्गीय Milkha Singh को समर्पित किया अपना ओलंपिक गोल्ड मेडल, देखें नॉनस्टॉप 100

Neeraj Chopra ने स्वर्गीय Milkha Singh को समर्पित किया अपना ओलंपिक गोल्ड मेडल, देखें नॉनस्टॉप 100

नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक में गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया है. उन्होंने मिल्खा सिंह को अपना मेडल समर्पित किया. नीरज चोपड़ा ने कहा कि मिल्खा सिंह का गोल्ड जीतने का सपना हुआ पूरा. वहीं नीरज चोपड़ा से पीएम मोदी ने फोन पर की बात. पीएम मोदी ने उनसे कहा कि पानीपत का पानी दिखा दिया आपने. इसके अलावा 15 अगस्त को नीरज चोपड़ा से पीएम मोदी ने गोल्डन ब्वॉय को 15 अगस्त के लिए निमंत्रण भी दिया है. उधर हरियाणा सरकार ने ने उन्हें इस उपलब्धि के लिए बतौर इनाम ने 6 करोड़ नकद देने का एलान किया. अन्य खबरों के लिए देखें ये वीडियो.

Neeraj Chopra has created history by winning gold in the Olympics. He dedicated his medal to Milkha Singh. Neeraj Chopra said that Milkha Singh's dream of winning gold has come true. Apart from this, the Haryana government announced giving 6 crore cash to him as a reward for this achievement. Watch this video for more news.

Advertisement
Advertisement