टोक्यो ओलंपिक में महिला हॉकी के सेमीफाइनल में आज भारत और अर्जेंटीना का मुकाबला, दोपहर साढ़े तीन बजे से खेला जाएगा मैच. महिला टीम ने ग्रुप दौर में लगातार 3 मैच हारने के बाद की है वापसी. अर्जेंटीना ने ग्रुप मुकाबलों में सिर्फ एक मैच गंवाया. महिला बॉक्सिंग के वेल्टरवेट वर्ग में भारत की लवलीना बोर्गोहेन की आज टर्की की खिलाड़ी से सेमीफाइनल की भिड़ंत, सुबह 11 बजे शुरू होगा मुकाबला. आज का मुकाबला जीतने पर ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय मुक्केबाज बनेंगी लवलीना, कम से कम कांस्य पदक पहले ही पक्का. पुरुषों की कुश्ती में आज भारत के रवि दाहिया और दीपक पुनिया अगले दौर के लिए लगाएंगे जोर, महिला वर्ग में अंशू मलिक का बेलारूस की पहलवान से मुकाबला. देखें नॉनस्टॉप 100.
India pulled off one of the biggest upsets of the Tokyo Olympics by beating gold medal favourites and three-time champions Australia 1-0 in their first-ever quarter-final at the Games. Now, they have another giant to kill in World No.2 Argentina in the semi-final before assuring themselves of an unprecedented Olympic medal.