scorecardresearch
 
Advertisement

Top 100 News: यूक्रेन के ओडेशा में तेल रिफाइनरी पर रूस ने दागे मिसाइल, लगी भीषण आग

Top 100 News: यूक्रेन के ओडेशा में तेल रिफाइनरी पर रूस ने दागे मिसाइल, लगी भीषण आग

यूक्रेन के पोर्ट सिटी ओडेसा पर रूस का मिसाइल हमला किया. पोल्टावा इलाके में तेल रिफाइनरी में भीषण आग गई. रूस का दावा है कि, ओडेशा में एक तेल रिफाइनरी और तीन तेल स्टोरेज को तबाह किया गया है. यहीं से मिकोलीव में यूक्रेन की फौज को मदद भेजी जा रही थी. होस्टोमेल शहर में युद्ध की तबाही का सबसे खौफनाक तस्वीरें देखने को मिली. शहर में सड़कों पर अधजली लाशों का अंबार दिखाई दिया. वहीं होस्टोमेल में यूक्रेन की फौज ने तबाही का जायजा लिया और एयरपोर्ट पर बर्बाद विमान को भी पाया गया. चेरनीहीव में यूक्रेन की फौज ने मोर्चा संभाल लिया है, सड़कों पर टैंक दौड़ते दिख रहे है तो वहीं लोगों ने सम्मान में जवानों का अभिवादन भी किया.

Russian missile attack on Ukraine's port city Odesa. A major fire broke out at the oil refinery in the Poltava area. Russia claims that an oil refinery and three oil storages in Odesa have been destroyed.

Advertisement
Advertisement