सुप्रीम कोर्ट में तीन तलाक की याचिकाओं पर आज से सुनवाई शुरू होगी. निकाह हलाला और बहु विवाह प्रथा भी सुनवाई में शामिल है. जस्टिस जगदीश सिंह खेहर की अध्यक्षता वाली 5 सदस्यीय खंडपीठ मामले की सुनवाई करेगी. तीन तलाक पर मुस्लिम महिलाओं ने 5 अर्जियां डालीं. तीन तलाक के मामले में केंद्र सरकार ने हलफनामा दायर किया है. तीन तलाक को संविधान में दिए समानता के अधिकार का हनन माना. खंडपीठ में अलग-अलग धर्मों से तालुक रखने वाले जज शामिल हैं.