बीती रात नोएडा में एक शख्स ने अपने बिज़नेस पार्टनर के घर गोली बारी कर दो लोगों की जान ले ली. नोएडा सेक्टर 39 की E 59 कोठी में रहने वाले अजय खुराना के घर उनके बिज़नेस पार्टनर राजेश जॉली ने रात 10:30 धावा बोला. दरवाजा खोलते ही नौकर पर वार किया. नौकर के घर में भागने पर जॉली दोनों हाथों से पिस्टल दागते हुए घर में घुस गया. अजय खुराना, उनके बेटे अंकुश और पत्नी अंजू को जॉली ने गोली मारी.