महाराष्ट्र के औरंगाबाद में लाउडस्पीकर के खिलाफ एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे आज रैली निकालेंगे. राज ठाकरे सांस्कृतिक मैदान में लोगों को संबोधित करेंगे. राज ठाकरे पुणे से शनिवार को सुबह दर्जनों गाड़ियों के काफिले के साथ रैली के लिए निकले. औरंगाबाद पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने एमएनएस प्रमुख का भव्य स्वागत किया. राज ठाकरे को रवानगी से पहले पुणे में 150 पंडितों ने मंत्रोच्चार कर आशीर्वाद दिया, तो जय भवानी,जय शिवाजी के नारे से माहौल गूंज उठा. राज ठाकरे की रैली पर सियासत भी गरमा गई है, शिवसेना सांसद संजय राउत ने तानाकशी करते हए कहा, मराठी मानुष वाला कार्ड नहीं चला तो अब हिंदुत्व जाग गया है. देखें 100 खबरें
CM Uddhav Thackeray attacked Bhai Raj Thackeray's Hindutva politics and asked- Where was Raj Thackeray when the Babri demolition took place. MNS chief Raj Thackeray will take out a rally against loudspeakers in Aurangabad, Maharashtra today. Raj Thackeray will address the people at the cultural ground.