उत्तराखंड के विष्णु प्रयाग में पहाड़ पर जबरदस्त भूस्खलंन हुआ. पहाड़ का बड़ा हिस्सा भरभरा कर सड़क पर आ गया. जोशीमठ से 8 किलोमीटर पहले हुए इस भूस्खलन से बद्रीनाथ जाने का रास्ता बंद हुआ.हाथी पहाड़ के नाम से मशहूर चोटी का ये हिस्सा दो दिनों से दरक रहा था. प्रशासन ने 200 मीटर पहले वाहनों की आवाजाही रोक दी थी. भूस्खलन के चलते 100 मीटर तक रास्ता पूरी तरह हुआ बंद.