नॉनस्टॉप 100 में अब तक की बड़ी खबरों में देखिए, लोकसभा में हंगामे के बीच ट्रिपल तलाक पर चर्चा. कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के भाषण के साथ ही हंगामा. रविशंकर प्रसाद बोले कानून का धर्म से ताल्लुक नहीं. महिलाओं को सम्मान देने वाला है बिल. वहीं, बिल पर चर्चा से पहले विपक्ष ने जमकर हंगामा किया और बिल को स्टैंडिंग कमेटी को भेजने की मांग की. हिंदुओं के कानूनों को लेकर बीजेपी का जवाब. मीनाक्षी लेखी ने कांग्रेस पर लगाया तुष्टीकरण की राजनीति का आरोप. कांग्रेस नेता खड़गे बोले धार्मिक मामलों में दखल देने से बचे सरकार. ओवैसी ने भी बिल को ज्वाइंट सेलेक्ट कमेटी में भेजने की मांग की.
The Lok Sabha is debating the merits of the triple talaq bill. The Congress and many opposition parties have demanded that the bill should be sent to a joint select committee of Parliament for further deliberations. The Opposition has argued that the bill is against the Supreme Court's verdict that outlawed instant triple talaq. Defending the Muslim Women (Protection of Rights on Marriage) Bill, 2018 in the Lok Sabha, BJP member Meenakshi Lekhi targeted the Congress for its politics of appeasement.