उत्तराखंड में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद आज त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. देहरादून में बीजेपी के विधायक दल की बैठक में रावत के नाम को मंजूरी दी गई थी. त्रिवेंद्र रावत आरएसएस के प्रचारक रह चुके हैं और अमित शाह के करीबी माने जाते हैं.शपथ-ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह समेत बीजेपी के आला नेता देहरादून पहुंचेंगे. रावत के साथ 9 मंत्री भी शपथ लेंगे. बीजेपी ने पांच साल बाद प्रचंड बहुमत के साथ उत्तराखंड की सत्ता में वापसी की है.