इंडोनेशिया में शनिवार रात को सुनामी ने तबाही मचाई है. इस घटना में अब तक 20 लोगों से ज्यादा लोगों की मौत की खबरें हैं, जबकि 600 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. राहत और बचाव एजेंसियां रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई हैं. रिपोर्ट के मुताबिक सुनामी स्थानीय समय के अनुसार रात 9.30 बजे आया. समाचार एजेंसियों के मुताबिक सुनामी में दर्जनों इमारतें बह गईं, जबकि समुद्र में मौजूद कई नावें भी लापता हैं. सुनामी से प्रभावित इलाकों में पैंनदेंगलैंग, सेरांग, और दक्षिण लाम्पुंग के इलाके शामिल हैं. ये क्षेत्र सुंदा स्ट्रेट में पड़ता है.
Dozens of people have been killed after a tsunami hit the coast around Indonesia Sunda Strait, according to government officials. The national disaster management agency said hundreds of people were hurt and many buildings were damaged after the tsunami struck on Saturday night. The agency added that one possible cause of the tsunami was undersea landslides after the Anak Krakatoa volcano erupted. The Sunda Strait, between the islands of Java and Sumatra, connects the Java Sea to the Indian Ocean.