जम्मू कश्मीर में आतंकवाद पर तगड़ी चोट हुई है, अवंतिपुरा एनकाउंटर में दो आतंकवादी ढेर कर दिए गए. दोनों आतंकी टीवी एक्ट्रेस अमरीन भट्ट की हत्या में शामिल थे, 25 मई को बडगाम में आतंकियों ने अमरीन को निशाना बनाया था, दोनों आतंकियों की पहचान हो गई है, लश्कर के कमांडर लतीफ के निर्देश पर बडगाम के शाहिद मुश्ताक भट्ट और पुलवामा के फरहान हबीब ने अमरीन की हत्या की थी. आतंकियों के पास से एके 56 राइफल और 4 मैगजीन जब्त किये गए हैं. तीन दिन में अब तक 10 आतंकी ढेर किये गए हैं. लंदन में हिन्दी की मशहूर लेखिका गीतांजलि श्री ने बुकर अवॉर्ड जीता. तीन दशक से लेखन में सक्रिय हैं. बुकर में 2008 के बाद जारी सूखा खत्म हुआ. देखें नॉनस्टॉप 100.
2 terrorists who were involved in the murder of TV actress Amrin Bhatt, on May 25, were killed in the Awantipora encounter. AK 56 rifles and 4 magazines have been seized from the terrorists. Famous Hindi writer Geetanjali Shree won the Booker Prize in London. Watch Nonstop 100.