scorecardresearch
 
Advertisement

Nonstop 100: यूपी के बिजनौर में भगवा रंग का साफा पहनकर दो युवकों ने की तोड़फोड़

Nonstop 100: यूपी के बिजनौर में भगवा रंग का साफा पहनकर दो युवकों ने की तोड़फोड़

यूपी के बिजनौर में माहौल बिगाड़ने की साजिश रची है. भगवा रंग का साफा पहनकर दो युवकों ने तोड़फोड़ की है. दोनों युवकों ने दो मजार को निशाना बनाया है. चादरों को भी जलाया है. कमाल और आदिल ने घटना को अंजाम दिया था. दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दुसरी तरफ मुरादाबाद में कांवड़ियों का रास्ता रोकने की कोशिश की है. गांव वालों ने रास्ते में चारपाई लगाई है. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं. बहस और हंगामे के बाद मामला शांत हो गया है.

A conspiracy has been hatched to spoil the atmosphere in Bijnor, UP. Wearing saffron-coloured safa, two youths ransacked it. Both the youths have targeted two tombs (Mazaar). Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement