scorecardresearch
 
Advertisement

Uddhav Thackeray Resigns: विधानसभा में शक्ति परीक्षण से पहले उद्धव ठाकरे ने दिया इस्तीफा, देखें नॉनस्टॉप

Uddhav Thackeray Resigns: विधानसभा में शक्ति परीक्षण से पहले उद्धव ठाकरे ने दिया इस्तीफा, देखें नॉनस्टॉप

सुप्रीम कोर्ट ने जैसे ही बुधवार रात फ्लोर टेस्ट ना रोकने का आदेश दिया. उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद छोड़ने का ऐलान कर दिया. फेसबुक के जरिए उन्होंने संदेश दिया. पद छोड़ने की घोषणा के सवा घंटे के भीतर खुद कार ड्राइव करते हुए राजभवन जाकर राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने पहुंच गए. राजभवन में इस्तीफा सौंपने के बाद उद्धव ठाकरे मंदिर पहुंचे और दर्शन किए. इस दौरान उनके दो बेटे उनके साथ थे.

The Maharashtra political potboiler is finally in its climax and the floor test will put an end to all speculation. Lacking numbers, Shiv Sena president Uddhav Thackeray resigned as the CM on Wednesday after the Supreme Court refused to stay the floor test ordered by Governor Bhagat Singh Koshyari.

Advertisement
Advertisement