विधानसभा में यूपी का अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश- योगी सरकार ने रखा 5 लाख करोड़ से ज्यादा का बजट. बजट में सरकार ने शुरू की 10 हजार करोड़ की नई योजनाएं. कानपुर, आगरा, गोरखपुर समेत कई शहरों में मेट्रो के लिए राशि आवंटित, लखनऊ में राष्ट्रीय प्ररेणा स्थल की होगी स्थापना. बजट में दिल्ली मेरठ रूट के लिए 900 करोड़ आवंटित. यूपी में बनेगी फॉरेसिंक यूनिवर्सिटी, तलाशशुदा महिलाओं को मिलेगी आर्थिक मदद. धार्मिक स्थलों पर भी बजट का फोकस. अयोध्या को स्मार्ट सिटी बनाने की तैयारी. एयरपोर्ट के लिए 500 करोड़ का बजट. अखिलेश यादव ने बजट पर खड़े किए सवाल, कहा- नहीं साफ हुई गंगा यमुना, किसानों के साथ किया धोखा.
The Uttar Pradesh government on Tuesday presented its budget for the next fiscal starting April 1, 2020. The total budget of State Government outlay for 2020-21 is more that 5 lakh crore, which is Rs 33,159 crore than last year. Watch the video to keep a tab on other important news of the day.