scorecardresearch
 
Advertisement

UP Gangster Kanhaiya News: गैंगस्टर कन्हैया के घर दबिश, यूपी पुलिस पर लगे बर्बरता के आरोप, देखें नॉनस्टॉप

UP Gangster Kanhaiya News: गैंगस्टर कन्हैया के घर दबिश, यूपी पुलिस पर लगे बर्बरता के आरोप, देखें नॉनस्टॉप

यूपी के चंदौली में योगी सरकार की पुलिस पर बर्बरता का आरोप लगाया गया है. पुलिस की पिटाई से एक लड़की निशा यादव की मौत है गई है. दरसल, गैंगस्टर कन्हैया यादव की तलाश में सैयदराजा थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने उसके घर पर दी थी दबिश, उस वक्त गैंगस्टर के बजाय उसकी दो बेटियां ही मौजूद थीं. पुलिस ने कन्हैया के घर से लौटने बाद गांव वालों को जानकारी मिली है. कन्हैया यादव की बड़ी बेटी निशा की मौत हो चुकी है, छोटी बेटी गुंजा यादव बुरी तरह घायल है, गुंजा से बहन की हत्या को खुदकुशी का रंग देने का आरोप लगाया है. देखें नॉनस्टॉप 100 का ये एपिसोड.

UP government's police have been accused of vandalism in Chandauli, UP after a girl Nisha Yadav, daughter of Gangster kanhaiya Yadav has died due to police beating. Actually, in search of gangster Kanhaiya Yadav, Syedaraja police station chief Uday Pratap Singh had raided his house. Watch this episode of Nonstop 100.

Advertisement
Advertisement