यूपी चुनाव में बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. झांसी में सीएम योगी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना काल में कांग्रेस और एसपी यूपी की जनता का साथ छोड़ दिया. आगे उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में माफिया राज किया, बीजेपी के राज में तेजी से हो रहा है विकास. राहुल गांधी और प्रियंका भी योगी के निशाने पर रहे. सीएम योगी ने कहा कि संकट के समय गायब हो जाती है भाई बहन की जोड़ी. वहीं, शिकोहाबाद में अखिलेश यादव ने प्रचार किया और कहा कि ये भाईचारा बनाम बीजेपी का चुनाव झूठ बोलने वाली पार्टी है बीजेपी.
CM Yogi Adityanath addressed a rally in Uttar Pradesh's Jhansi. While addressing the rally, CM Yogi launched a scathing attack on the previous governments. CM Yogi also targeted Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi. Watch the video for more information.