scorecardresearch
 
Advertisement

UP Elections: यूपी में चौथे दौर के लिए प्रचार का आखिरी दिन, हरदोई में योगी की रैली, देखें नॉनस्टॉप

UP Elections: यूपी में चौथे दौर के लिए प्रचार का आखिरी दिन, हरदोई में योगी की रैली, देखें नॉनस्टॉप

UP Election: उत्तर प्रदेश में तीसरे दौर का मतदान रविवार को पूरा हो चुका है. इस दौरान अब यूपी में चौथे दौर के लिए प्रचार के आखिरी दिन दिग्गजों ने जोर लगा दिया है. इस बीच हरदोई में सीएम योगी ने भी रैली की है. इस रैली में योगी विपक्ष पर जमकर बरसे उन्होंने कहा कि पहले बिजली का भी धर्म होता था, अब त्योहार देखकर नहीं आती बिजली. उन्होंने सपा को आतंकी कनेक्शन पर भी घेरा और कहा कि समाजवादी पार्टी का हाथ आतंकियों के साथ है. इस वीडियो में देखें देश और दुनिया से सभी बड़ी खबरें.

The third phase of voting in Uttar Pradesh is concluded on Sunday. Campaigning is in full swing for the fourth phase of Uttar Pradesh Polls. CM Yogi will hold a rally in Hardoi. Watch this episode of Non-stop 100.

Advertisement
Advertisement