scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप: यूपी में आज चौथे चरण के चुनाव प्रचार का आखिरी दिन, हर दल दिखाएगा जोर

नॉनस्टॉप: यूपी में आज चौथे चरण के चुनाव प्रचार का आखिरी दिन, हर दल दिखाएगा जोर

उत्तर प्रदेश में कल तीसरे चरण का मतदान पूरा हो गया है और आज सभी पार्टियां चौथे चरण के मतदान के लिए जोर लगाएंगी. चौथे चरण के चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है, शाम 5 बजे चुनावी शोर थम जाएगा. यूपी में 23 फरवरी को चौथे चरण का मतदान होना है जिसमें 59 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. बता दें कि चौथे चरण में दलितों की भूमिका अहम होगी, अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित 16 सीटों पर मतदान किया जाएगा. प्रचार के लिए गृह मंत्री अमित शाह आज यूपी में 3 रैलिया करेंगे. दोपहर 12 बजे पीलीभीत, 2 बजे महोली और शाम 4 बजे बाराबंकी में शाह की रैली होगी. देखिए नॉनस्टॉप 100 का ये एपिसोड.

The third phase of voting has been concluded in Uttar Pradesh on Sunday and now all the political parties will be campaigning for the fourth phase of elections. Today is the last day of campaigning for the fourth phase, the election campaign will stop at 5 pm. Watch this episode of Non-Stop 100.

Advertisement
Advertisement