scorecardresearch
 
Advertisement

UP Chunav से पहले गाजियाबाद में CM Yogi का डोर-टू-डोर प्रचार, देखें नॉनस्टॉप

UP Chunav से पहले गाजियाबाद में CM Yogi का डोर-टू-डोर प्रचार, देखें नॉनस्टॉप

यूपी में बीजेपी ने चुनाव प्रचार-प्रसार में पूरी ताकत झोंक दी है. आज गाजियाबाद में सीएम योगी आदित्यनाथ ने डोर-टू-डोर कैंपेन किया. सीएम योगी ने घर- घर जाकर प्रचार किया. मुख्यमंत्री ने गाजियाबाद के साहिबाबाद विधानसभा के कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज, मोहन नगर में घर-घर सम्पर्क अभियान में हिस्सा लिया. यहां गाजियाबाद के जाने माने लोगों के साथ मुख्यमंत्री चर्चा भी करेंगे. दौरे से पहले सीएम योगी ने ट्वीट किया है कि उत्तर प्रदेश के लिए फिर से भाजपा सरकार बहुत जरूरी है, ताकि बहन-बेटियों के सम्मान के साथ कोई गुंडा खिलवाड़ न कर सके. अपने संबोधन में सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर किया हमला किया और सपा को दंगाई बताया. देखें नॉनस्टॉप 100 का ये एपिसोड.

In UP, BJP has given full force in the election campaign. Today in Ghaziabad, CM Yogi Adityanath did a door-to-door campaign. The Chief Minister participated in a door-to-door contact campaign at Krishna Engineering College, Mohan Nagar in Sahibabad Vidhan Sabha, Ghaziabad. Before the tour, CM Yogi has tweeted that the BJP government is very important for Uttar Pradesh again. Watch this episode of Nonstop 100.

Advertisement
Advertisement