scorecardresearch
 
Advertisement

ओवैसी के 'शाहीन बाग' वाले बयान पर जमकर बरसे योगी, देखें नॉनस्टॉप

ओवैसी के 'शाहीन बाग' वाले बयान पर जमकर बरसे योगी, देखें नॉनस्टॉप

उत्तर प्रदेश की राजनीति में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कराई फिर ‘अब्बाजान’की एंट्री. कानपुर में कार्यकर्ता सम्मलेन में एमआईएम पार्टी के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी पर जमकर बरसे योगी आदित्यनाथ. सीएम योगी ने ओवैसी को बताया समाजवादी पार्टी का सहयोगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने असदुद्दीन ओवैसी पर पलटवार किया है. कानपुर में हो रही बीजेपी की बूथ लेवल मीटिंग को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने ओवैसी को समाजवादी पार्टी का एजेंट बताते हुए माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया. साथ ही ये भी कहा कि अब्बाजान और चाचाजान वाले अगर माहौल बिगड़ने का काम करेंगे तो सरकार उनसे सख्ती से निपटना भी जानती है. देखें नॉनस्टॉप 100 का ये एपिसोड.

Yogi Adityanath lashed out at MIM party chief Asaduddin Owaisi at the Booth level meeting in Kanpur. CM Yogi told Owaisi an ally of the Samajwadi Party. CM Yogi accused Owaisi of spoiling the atmosphere. At the same time, he also said that if the people of Abbajan and Chachajaan do the work of deteriorating the environment, then the government also knows how to deal with them strictly. Watch this episode of Nonstop 100.

Advertisement
Advertisement