scorecardresearch
 
Advertisement

ढाई फुट के मंसूरी को मिल गई दुल्हन, Social Media पर लगाई थी शादी की गुहार

ढाई फुट के मंसूरी को मिल गई दुल्हन, Social Media पर लगाई थी शादी की गुहार

शामली के रहने वाले ढाई फुट के अजीम मंसूरी ने कुछ समय पहले थाने पहुंचकर पुलिस से अपने लिए दुल्हन ढूंढने की गुहार लगाई थी और सोशल मीडिया पर उनका वीडियो खूब वायरल हुआ था. जिसके बाद वो रातोरात हीरो बन गए थे और देश के अलग अलग राज्यों से उनके लिए रिश्ते आने लगे थे. लेकिन अजीम मंसूरी को उत्तर प्रदेश के हापुड़ में रहने वाली लड़की को अपना जीवन साथी बनाने का फैसला किया. जो उन्हीं की कद काठी की है. अजीम की होने वाली दुल्हनिया का पहली बार फोटो सामने आया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें नॉनस्टॉप 100.

26-year-old Azim Mansoori from Uttar Pradesh’s Shamli, who recently went viral after he approached the police with an unusual request of finding him a bride, is finally a happy man today! After fervently searching for a suitable bride, Mansoori’s family has now fixed his marriage with a woman from Hapur, who is almost the same height as him.

Advertisement
Advertisement