अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर पर विवादित बयान दिया. उन्होंने न सिर्फ कश्मीर पर मध्यस्थता की पेशकश की, बल्कि यहां तक दावा कर दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे मध्यस्थता की बात की थी. उन्होंने कहा कि ओसाका मीटिंग में मोदी ने कश्मीर विवाद सुलझाने में मदद मांगी थी और अमेरिका मध्यस्थता को तैयार है. नॉनस्टॉप 100 में देखें अब तक की सभी बड़ी खबरें.
US President Donald Trump said that he has offered to mediate in Kashmir dispute between India and Pakistan. He said this during his meeting with Pakistan Prime Minister Imran Khan in White House in Washington DC on Monday. Trump also said that Prime Minister Narendra Modi had asked him to mediate in the dispute. However MEA has denied trump statement. Watch video for more details.