अमेरिका में पढ़ने वाली लड़की सुदीक्षा की बुलंदशहर में हादसे में हुई मौत पर सवाल उठने लगे हैं. सुदीक्षा अपने चाचा और भाई के साथ बाइक पर जा रही थी. इस दौरान बुलेट सवार युवकों के स्टंट दिखाने की वजह से यह हादसा हो गया. सुदीक्षा के भाई ने कहा बताया, मैं चला रहा था बाइक. बुलेट सवार लड़कों ने सामने आकर स्टंट किया जिसकी वजह से हादसा हो गया. अचानक ब्रेक लगाने से बाइक टकरा गई. सुदीक्षा के पिता ने कहा कि बाइक के सामने आकर स्टंट करने वालों पर कार्रवाई हो. देखें 100 खबरें.
A 19-year-old girl studying at Babson College in Massachusetts was killed in a road accident while she was on her way to Bulandshahr on a two-wheeler. The family of the victim has alleged that while she was on her way with her uncle on a scooty, two men on a motorbike started following them and were passing comments. Watch video for more.