scorecardresearch
 
Advertisement

2 मार्च को Bengal जाएंगे CM Yogi Adityanath, मालदा में करेंगे चुनावी रैली

2 मार्च को Bengal जाएंगे CM Yogi Adityanath, मालदा में करेंगे चुनावी रैली

भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए अपनी कमर कस ली है. विधानसभा चुनावों के ऐलान से पहले पार्टी के बड़े नेता बंगाल में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ भी बंगाल के रण में उतरेंगे. 2 मार्च को योगी आदित्यनाथ बंगाल का दौरा करेंगे, यहां मालदा में यूपी सीएम की चुनावी रैली होगी. इस बीच खबर आई है कि पश्चिम बंगाल समेत 4 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में आज चुनावी तारीखों का एलान हो सकता है. शाम को साढ़े चार बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस. ज्यादा जानाकारी के लिए देखें नॉनस्टॉप 100.

Uttar Pradesh chief minister Yogi Adityanath will visit Malda in West Bengal on Tuesday to participate in a ‘Poribortan Jatra’ and hold a rally in the key district. Adityanath’s visit will happen days after BJP chief JP Nadda launched the ‘Lokkho Sonar Bangla’ campaign aimed at stopping the Mamata Banerjee-led ruling Trinamool Congress government from coming to power.

Advertisement
Advertisement