scorecardresearch
 
Advertisement

गोरखपुर दौरे पर सीएम योगी, विकास परियोजनाओं का करेंगे निरीक्षण, नॉनस्टॉप 100

गोरखपुर दौरे पर सीएम योगी, विकास परियोजनाओं का करेंगे निरीक्षण, नॉनस्टॉप 100

सीएम योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह खाद कारखाने के विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे. साथ ही ₹28 करोड़ की लागत से बने डैम का भी निरीक्षण करेंगे और शाम को नुमाइश ग्राउंड के एक कार्यक्रम में होंगे शामिल. वहीं तमिलनाडु में AIADMK नेता शशिकला ने राजनीति से संन्यास का एलान किया है. उन्होंने बयान जारी कर एलान किया मुझे कभी कभी सत्ता या पद की लालसा नहीं रही है. बीजेपी ने शशिकला के इस फैसले पर खुशी जताई है, तमिलनाडु बीजेपी के इंचार्ज सी टी रवि ने कहा राज्य में फिर से एनडीए सत्ता में आएगी. अन्य खबरों के लिए देखिए यह वीडियो.

CM Yogi Adityanath on the visit of Gorakhpur today. During this time, he will inspect the development work of the fertilizer factory. Also, inspect dam built at a cost of ₹ 28 crores. In the evening, CM will attend a program at Numaish ground. Apart from that AIADMK leader Sasikala has announced her retirement from politics in Tamil Nadu. She issued a statement declaring that I have never craved power or position. For more news watch this video.

Advertisement
Advertisement