scorecardresearch
 
Advertisement

Agra में Corona मरीजों के लिए 'कोविड-19 कमांड सेंटर', देखें नॉनस्टॉप 100

Agra में Corona मरीजों के लिए 'कोविड-19 कमांड सेंटर', देखें नॉनस्टॉप 100

यूपी के शहर आगरा में 4000 एक्टिव कोविड-19 के मामले हैं. निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन का संकट है. मरीजों की संख्या इतनी ज्यादा है कि आगरा के निजी अस्पतालों में बेड की उपलब्धता के बैनर लगा दिए गए हैं, लेकिन इन चुनौतियों के बीच प्रशासन हाथ पर हाथ धरे नहीं बैठा है. आगरा नगर निगम के हेडक्वार्टर में एक हाईटेक कोविड-19 कमांड सेंटर शुरू किया है. पूरी तरह हाईटेक, सुविधाओं से लैस, बड़ी-बड़ी स्क्रीन वाले इस कमांड सेंटर के जरिए उन तमाम लोगों की मदद की जाती है जो कोविड-19 के संक्रमण काल में बेड के लिए अस्पतालों के चक्कर लगा रहे हैं या फिर ऑक्सीजन की किल्लत से परेशान हैं.

India is witnessing an unprecedented surge in Covid-19 cases and the state of Uttar Pradesh is no exception. In Agra, there are 4000 active corona cases. Amid the increasing corona cases, the Municipal Corporation has started a covid-19 command centre. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement